India's para table tennis player Bhavina Patel has created history in the Tokyo Paralympics. Bhavina has created history by winning the silver medal in the final match. He faced Zhou Ying in the final, in which he lost. But despite this, today he has registered his name in the pages of history. Please tell that Bhavina has become the only Indian player to win a medal in Para Table Tennis. In the Paralympic history of India, India has got a medal for the first time in the game of table tennis.
भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल टोक्यो परालंपिक्स में इतिहास रच दिया है। भाविना ने फाइनल मुकाबले में सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है। फाइनल में उनका मुकाबला झाउ यिंग से हुआ था जिसमें उन्हें हार का पड़ा। मगर बावजूद इसके उन्होंने आज अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है। बता दे की पैरा टेबल टेनिस में मेडल जितने वाली भाविना एकलौती भारतीय खिलाड़ी बन गई है। भारत के पैरालंपिक इतिहास में टेबल टेनिस के खेल में भारत को पहली बार कोई मेडल मिला है।
#TokyoParalympics2021 #BhavinaPatel #ParalympicGames